गुरुग्राम: कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए ने टूटी सड़कों की मरम्मत की
कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए ने टूटी सड़कों की मरम्मत की। उन्होंने सड़कों पर हो रहे गड्ढों का पैचवर्क कराकर सरकार को आइना दिखाया। इस दौरान वर्धन यादव ने कहा कि गुरुग्राम की कोई भी सड़क ऐसी नहीं बची जिस पर गड्ढें न हो। उन्होंने कहा कि सरकार और नगर निगम के पास पैसों की कमी नहीं है।