बालोद जिले के थाना मंगचुवा अंतर्गत ग्राम अरजपुरी में सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने अधिवक्ता के घर से लाखों रुपये की चोरी की है। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 8 लाख रुपए की महंगी रोलेक्स घड़ी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की रिपोर्ट अधिवक्ता के पिता तपसी राम भांडेकर द्वारा थाना मंगचुवा में दर्ज कराई गई है।