डुमरिया के मैगरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर समाजसेवी भगत यादव के मकान में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के बैनर तले निजी विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। इसी बीच विद्यालय के प्रिंसिपल और संस्था के प्रभारी सचिव के बीच हिसाब किताब को लेकर मनमोटाव चला। जिसके बाद यह विवाद थाना तक पहुंच गया। जो मैगरा थाना परिसर में दोनों पक्ष बैठकर समझौता कर लिया।