भाटपार रानी: भटनी में 11000 वोल्ट का तार टूटकर नदी में पड़ा, 48 घंटे से क्षेत्र में नहीं है बिजली, जी जान से जुटे विद्युतकर्मी
देवरिया में आए चक्रवाती तूफान के कारण भटनी में पिछले 48घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। जिसको जोड़ने में लगातार विद्युतकर्मी लगे हैं। धीरे-धीरे क्षेत्र में लाइट आ रही है। वहीं 11000 वोल्ट का तार टूट कर नदी में पड़ा है। जिसको जोड़ने के लिए विद्युतकर्मी रविवार की रात 7बजे नाव के सारे नदी में उतरे हैं।जिसका एक वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।