ग्राम जलेरिया से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ कृषि भूमि विवाद और फर्जी रजिस्ट्री को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर एक बजे कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी करीब 17 बीघा कृषि भूमि की जाली रजिस्ट्री कर दी गई है। मामले में उसने संबंधित लोगों पर षड्यंत्रपूर्वक दस्तावेज़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया।