बारा: पीढ़ी पावर हाउस अंतर्गत विद्युत पोल क्षतिग्रस्त करने और ट्रांसफार्मर हटाने के मामले में जेई द्वारा दी गई तहरीर
Bara, Allahabad | Apr 24, 2025 प्रयागराज के यमुनानगर कौंधियारा क्षेत्र के पीढ़ी पावर हाउस अंतर्गत बिजली का पोल क्षतिग्रस्त करने तथा बिना सूचना के ट्रांसफार्मर हटाने के मामले में जेई द्वारा मामले की तहरीर दी गई,आज बृहस्पतिवार को करीब साढे तीन बजे के आसपास जेई द्वारा कौंधियारा थाने में मामले की तहरीर देकर उचित कार्यवाही की बात कही गई है, बताया गया कि बिना सूचना के कार्य किया गया है।