विश्रामपुर नप के वार्ड 10 मधुरीडीह तेनवाही में चूड़ा मिल का उद्घाटन हुआ। मिल का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने फीता काट कर किया। डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि इस छोटे से जगहों पर प्रतिष्ठान का खुलना यह संकेत देता है कि विश्रामपुर विस क्षेत्र का विकास उतरोतर गति से हो रहा है। मौके पर कई लोग मौजूद थें।