माधौगढ़: मिझौना गांव में बैठक सम्पन्न, विकास की गंगा 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी योजना विकसित भारत, विकसित गांव
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के मिझौना गांव में आज दिन शुक्रवार समय 5 बजे तक लोगों के साथ बैठक कर जागरूक किया गया है, बतादे की विकास की गंगा 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी योजना विकसित भारत विकसित गांव को लेकर सचिव शिव सागर अवस्थी और ग्राम प्रधान रामकांत शाक्यवार और अन्य लोग मौजूद रहे। गारंटी योजना के तहत श्रमिकों को मजदूरी मिलेगी परेशानी से निजात मिलेगी।