मऊगंज: लौर थाना क्षेत्र के जुड़मनिया गांव में दो पक्षों में मारपीट, एक घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Mauganj, Rewa | Sep 30, 2025 लौर थाना क्षेत्र के जुड़मनिया गाव मे दो पक्षो के बीच मारपीट हो गई जिसमें गुलाबकली प्रजापति घायल हो गई।परिजन घायल को लेकर लौर थाना पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई पुलिस घायल गुलाबकली का मेडिकल परीक्षण कराते हुए छोटू प्रजापति शिबू प्रजापति और गब्बर प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।गुलाबकली प्रजापति निवासी पटपरा किसी कार्य के चलते जुडमनिया गांव गई थी जहा मारपीट हुई।