मड़ियाहू: पाली गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 10 लोग हुए घायल
बरसठी थाना क्षेत्र के पाली गांव में रविवार को आबादी की जमीन के विवाद को लेकर विवेक तिवारी और संतोष तिवारी पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिससे दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।