मंडी: भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी बालीचौकी की बैठक संपन्न, प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली की निंदा
Mandi, Mandi | Oct 31, 2025 जिला मंडी के अंतर्गत भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी बालीचौकी सचिव महेंद्र राणा ने शुक्रवार को बालीचौकी में दोपहर करीब 3 बजे कहा कि प्रदेश सरकार आपदा उपरांत लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं है। बरसात के 2 महीने बीत जाने पर भी लोगों को अभी तक बस सुविधा नहीं मिल पाई है। स्कूलों में अध्यापक नहीं है, 90% स्कूल बिना प्रनाचार्य से चल रहे हैं।