जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वालामुखी कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध मौत से शहर में सनसनी फैल गई है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में पैसों के लेन-देन और कर्ज के दबाव का उल्लेख होने से मामला और गंभीर हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी कॉलोनी निवासी जयकिशन हरवानी30 वर्ष पिता नारायण हरवानी ने बीती रात किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।