सैदपुर: मऊ से सैदपुर आ रहे बाइक-सवार युवक को मसुदहां में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, देर तक गड्ढे में पड़े रहने से हुई मौत
सैदपुर थाना-क्षेत्र के मसुदहां गाँव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मऊ के चिरैयाकोट स्थित तकिया रोड निवासी सत्यम विश्वकर्मा पुत्र बांकेलाल विश्वकर्मा को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा गया। काफी देर तक वहीं पड़े रहने और समय से उपचार न मिल पाने के चलते उसकी दुखद मृत्यु हो गई।