छतरपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजावर की देवरा नर्सरी में वन विभाग द्वारा संचालित अनुभूति कार्यक्रम 2025–26 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के 120 विद्यार्थियों ने गुरुवार की शाम 4 बजे सहभागिता की। वन संरक्षण, जैव विविधता और पर्यावरण संतुलन पर जानकारी दी गई तथा “हम हैं धरती के दूत” थीम के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।