फर्रुखाबाद: सातनपुर स्थित कोचिंग सेंटर के सेप्टिक टैंक में हुए ब्लास्ट मामले की जांच करने पहुंचे IG कानपुर, मीडिया को दी जानकारी
फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के सातनपुर स्थित कोचिंग सेंटर में शनिवार को सेप्टिक टैंक में ब्लास्ट हो गया था। मामले की जांच करने के लिए आईजी जोन कानपुर रविवार को घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले पर मीडिया से बात की, और बताया कि अभी तक जांच में सेप्टिक टैंक से ही ब्लास्ट का मामला निकल कर आया है। मीडिया सेल ने रविवार शाम 5:53 PM पर बयान जारी किया।