पटियाली: नगला हंसी के समीप जंगल में चल रही असलाह फैक्ट्री पर सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने की छापेमारी, 2 आरोपी गिरफ्तार
सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगला हंसी के समीप घने सुनसान जंगल से 2 आरोपियों को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों का नाम रामपाल पुत्र कल्याण निवासी दरहपुर और रोहतास पुत्र राजपाल निवासी गांव नरदोली है। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, 2 अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए है।