जसो भुमरहिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, दो भाई गंभीर रूप से घायल
जसो के भुमरहिया गांव निवासी कोदूलाल चौधरी व भाई रामकिशोर चौधरी बाइक से सतना जा रहे थे । मुख्य मार्ग पर आते ही अज्ञात वाहन बाइक को ठोकर मारते हुए निकल गया । एक्सीडेंट में बाइक सवार दोनो भाई गंभीर घायल हो गए । परिजन घायल भाइयों को सतना जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है । मंगलवार की रात 10 बजे जिला अस्पताल चौकी पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है ।