नरवल: महाराजपुर में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, गंभीर रूप से घायल
महाराजपुर थाना क्षेत्र के न्यू जंक्शन हाथीपुर में मंगलवार शाम 5बजे एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।