बैतूल: नलजन योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, बासपानी मामले में उप सरपंच समेत 6 पर आरोप
Betul, Betul | Sep 17, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासपानी में नल जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन को तोड़कर छती पहुंचने का मामला पाढर चौकी में बुधवारों पर 2:00 बजे पहुंच ग्राम पंचायत बासपानी के सचिव एवं नल जल योजना के ऑपरेटर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ग्रामवास बासपानी से दौड़ी माता तक नल जल योजना का कार्य सरपंच के निर्देश में प्रगति पर है ।