हनुमानगढ़: जंक्शन सुरेशिया में चोरों ने वैरायटी स्टोर पर किया धावा, मालिक को देख चोर हुए फरार, पूर्व में भी हुई थी चोरी
जंक्शन के सुरेशिया वार्ड 59 स्थित एक वैरायटी स्टोर की दुकान पर चोरी की वारदात होने से टल गई। चोर छत के रास्ते पाड़ लगाकर दुकान में घुस गए लेकिन दुकानदार को अंदर सोता देख चोरों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। गौरतलब है कि 3 महीने पहले भी अज्ञात चोर छत में इसी जगह पाड़ लगाकर दुकान में घुसे और दुकान से करीब 15 हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए।