नगर के यादव मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री पढ़रीनाथ काला डेरा मंदिर में सोमवार की रात 8 बजे भगवान श्री सावरिया सेठ की पंगत (भंडारे) का आयोजन श्रद्धा व भक्ति भाव से संपन्न हुआ। पंगत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान सावरिया सेठ सरकार के जयघोष गूजे । 10 वे वर्ष मे हुआ धार्मिक आयोजन ।विशेष श्रृंगार किया गया। । आरती