खलीलाबाद: सोनी होटल के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने युवक को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर
थाना कोतवाली क्षेत्र के सोनी होटल के सामने बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने सड़क पार कर रहे युवक आदित्य मणि त्रिपाठी निवासी बैतालपुर, देवरिया को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।