सेक्टर 3 स्थित cisf ऑफिस में निकला सांप, स्नेक कैचर सुरक्षित किया रेस्क्यू, दरअसल रविवार रात 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 स्थित cisf ऑफिस में रविवार सुबह सांप निकलने से हर काम मच गया, तुरंत स्नेक कैचर अजय चौधरी को फोन किया गया, अजय चौधरी मौके पर पहुंचे और सुरक्षित उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया।