बांसवाड़ा: राज तालाब थाना क्षेत्र स्थित वन विभाग के सामने कार डेकोर दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान खाक
शहर के राज तालाब थाना क्षेत्र स्थित वन विभाग के सामने स्थित एक कार डेकोर की दुकान में मंगलवार रात 9:30 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से मशीन में आग भड़क गई। घटना के समय दुकान बंद थी और मालिक घर पर था। पड़ोसियों ने धुआं निकलता देखा तो दुकानदार को तुरंत सूचना दी। जानकारी मिलते ही दुकान मालिक फरहान अली ने मामला बताया ।