पंचदेवरी: नंद पट्टी माई नंदनगरी में शतचंडी महायज्ञ का दूसरा दिन, अयोध्या के कथा व्यास ने सुनाई राम कथा, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
पंचदेवरी प्रखंड के नंद पट्टी स्थित माई नंदनगरी दुर्गा माता परिसर में जारी नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन यानी सोमवार की दोपहर एक बजे श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। कलश ध्वज और वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।