काशीपुर: पर्वत कुंज निवासी महिला को टक्कर मारने वाले अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
आईटीआई थाना क्षेत्र के पर्वत कुंज निवासी महिला सरोजनी देवी ने आईटीआई थाना पुलिस को बताया कि,उसकी बहू बीती 12 सितंबर की शाम अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़कर घर वापस आ रही थी। तभी अनुष्का गार्डन के पास अज्ञात बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।