भिनगा: पतिझिया स्थित बंद पड़े ईट भट्ठे से भैंस चोरी की योजना बना रहे 4 अभियुक्त चोरी के उपकरण, अवैध असलहे समेत गिरफ्तार
पतिझिया स्थित बन्द पड़े ईट भट्टे में भैंस चोरी की योजना बनाते 7 व्यक्ति मे पुलिस की आहट से 3 व्यक्ति पिकअप से भाग निकले, 4 अभियुक्त पकड़ लिए गए। कब्जे से तमंचा, जिन्दा कारतूस, चाकू, टॉर्च, रस्सी व अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया की वे पूर्व में भी भैंस चोरी कर चुके हैं, पुनः चोरी करने की फिराक में थे।पुलिस कार्रवाई में जुटी है।