नरसिंहगढ़: 2 साल से लापता बुजुर्ग नरसिंहगढ़ में दिखे, देखने पहुंचे परिजन, लापता होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की
नरसिंहगढ़ पुलिस लापता शताबुद्दीन अंसारी की तलाश कर रही है वे झारखंड के रहने वाले हैं और एट बनाने का काम करते हैं और बंगाल गए थे 2 साल से लापता है पिछले दिनों नरसिंहगढ़ में घूमते हुए का वीडियो आया था जब परिजन देखने पहुंचे तो फिर से लापता हो गए बुधवार को सुबह 10 बजे जिन्होंने बताया कि किसी को दिखे तो तत्काल नरसिंहगढ़ पुलिस को सूचना दे ।