करनैलगंज: नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने के मामले में पिता की तहरीर पर कौड़िया पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे नानबाबू पासवान निवासी कोटिया खाले पुरवा कोतवाली क्षेत्र देहात, शादी की नीयत से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। सोमवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।