सेगांव: मंगलवार को नगर में निकली विशाल चुनरी यात्रा, देवी श्री लालबाई-फूलबाई माताजी को ओढ़ाई चुनरी
सेगांव --मंगलवार शाम 5 बजे नवरात्रि के पावन अवसर पर जागृत सेवा संस्था के द्वारा नगरवासियो के सहयोग से विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर, देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी को चुनरी चढ़ाई।