चंदिया: चंदिया, गिंजरी व पाली छात्रावासों में गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं मिल रहा
जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावासों में संचालन व सुविधाओं को लेकर एक से अधिक सुरक्षा के मामले उजागर होने के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है चंदिया गिंजरी व पाली छात्रावास में गड़बड़ी उजागर होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाह अधीक्षकों खासकर तीन साल से अधिक कार्यरत मठाधीशों की सूची तलब की गई थी ताकि वहां की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सकें