निम्बाहेड़ा: आंगनबाड़ी केंद्र की घटना पर प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई, गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति
निंबाहेड़ा उपखंड के बिनोता ग्राम भागल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। विधायक श्रीचंद कृपलानी, एसडीएम विकास पंचोली और प्रशासनिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सभी बच्चे सुरक्षित पाए गए, एक बच्ची को मामूली चोट लगी। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने तकनीकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।