बेरो: लखपति दीदी मिशन: लापुंग-बेड़ो की महिलाओं ने ₹6 लाख आय का संकल्प लिया
Bero, Ranchi | Nov 20, 2025 लापुंग और बेड़ो में JSLPS कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि क्लस्टर आधारित मॉडल से महिलाएं आर्थिक रूप से तेजी से मजबूत हो रही हैं। दीदियों ने वार्षिक 6 लाख रुपये आय का सामूहिक संकल्प लिया। लापुंग में IFC क्लस्टर और बेड़ो की संकुल समिति के कार्यों की सराहना करते हुए मंत्री ने कार्यालय व अंडा उत्पादन केंद्र का उद्घाटन भी किया।