भाकपा माले के बैनर तले बुधवार की दोपहर 2 बजे बांका प्रखंड कार्यालय परिसर में संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के नेता विश्वेश्वर दास ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए गरीब, मजदूर का हक दिलाने की बात की।