गोइलकेरा: गोइलकेरा पोस्ट ऑफिस में एजेंट पर हेराफेरी का आरोप, खाताधारियों ने किया हंगामा
गोइलकेरा के पोस्ट ऑफिस में एक एजेंट द्वारा हेराफेरी किए जाने पर खाताधारियों ने जमकर हंगामा किया। इसकी जानकारी रविवार दिन के तीन बजे ग्रामीणों ने थाने में दी। वहीं सूचना मिलने पर गोईलकेरा थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। खाताधारियों ने आरोप लगाया कि पोस्ट ऑफिस की आर डी एजेंट चंद्रा देवी ने हेराफेरी की है।