टिमरनी: गंजाल नदी से अवैध रेत भरते पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े गए
Timarni, Harda | Sep 16, 2025 टिमरनी राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को 5 बजे गंजाल नदी में दबिश देकर अवैध तरीके से रेत भरते 5 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी। ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पहले छिदगांव मेल गंजाल नदी घाट पर मौके पंचनामा तैयार हुआ। विभाग के अनुसार हर ट्रैक्टर-ट्रॉली में 6-6 घनमीटर रेत भरी थी। इस तरह पांचों ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 30 घनमीटर रेत पाई गई। बाद में इन्हें टिमरनी तहस