दोहरीघाट पंप कैनाल के अंतर्गत पशुहारी–तिरनई माइनर में मानक से अधिक पानी छोड़े जाने से बेल्थरारोड क्षेत्र के तिरनई खिजरपुर मौजा में किसानों की मेहनत पानी-पानी हो गई। नाले की समय से सफाई न होने के कारण माइनर का पानी खेतों में फैल गया, जिससे हजारों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग की घोर लापरवाही के चलते खेत तालाब हुआ