काशीपुर: एमपी चौक के पास फ्लाईओवर पर अचानक रोडवेज की बस हुई खराब, बड़ा हादसा टला
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के एमपी चौक के पास फ्लाईओवर पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब रोडवेज की बस अचानक चलते खराब हो गई और भी बीच सड़क पर खड़ी हो गई। गनीमत ये रही कि, उस समय सामने व पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था। वहीं बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया।