चंदेरी: रौतयाना मोहल्ले से पुलिस ने 10 जुआरी पकड़े, जुआ खेलते हुए मोबाइल, मोटरसाइकिल के साथ ₹17500 ज़ब्त
पुलिस से आज प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा 7 जनवरी की शाम करीबन 5:00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि हर रौतयाना मोहल्ले में कुछ लोग हार जीत का दाब लगाकर ताश की गाड्डी से जुआ खेल रहे हैं तो मौके पर जाकर देखा तो सूचना सही निकली और 10 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया और उनसे मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित 17500 जप्त कर जुआ एक्ट के तहत उन पर कार्रवाई कि गई।