पाकुड़: नरोत्तमपुर में स्थित गोचर जमीन का कर लिया गया अतिक्रमण, जिला प्रशासन बनी मूकदर्शक #pakur #crruption
Pakaur, Pakur | Nov 5, 2025 सदर प्रखंड पाकुड़ अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत गांव में स्थित मध्य विद्यालय के पश्चिम में जमाबंदी नंबर 112 के प्लॉट नंबर 251 जिसमें कुल जमीन लगभग 25 बीघा है। सरकारी आंकड़े में यह जमीन गोचर भूमि के नाम से दर्ज है। इसी गोचर भूमि पर वर्षों से अधिकतर जमीन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा वर्षों से 10-15 घर बनाकर निवास कर रहे हैं और जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है।