जलालाबाद: ग्राम अंड पुर में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, थाने में की गई शिकायत
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव अंड पुर निवासी सुरेश में थाना प्रभारी जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देने के बाद सोमवार दिन के 12:00 बजे बताया रानी रंजिश को लेकर दबंगों ने 14.09.2025 को समय लगभग 8 बजे रात्रि को एक राय होकर गांव के सिपट्टर व मास्टर पुत्रगण कवितान व बवनेश व अरियल पुत्रगण सिपट्टर उसके घर के अन्दर घुसकर मारपीट की।