जलडेगा: एसडीओ ने जलडेगा छठ घाट की साफ-सफाई का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
जलडेगा के छठ घाटों की स्थिति को लेकर प्रभात खबर में खबर छपने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा द्वारा बृहस्पतिवार को जलडेगा का दौरा किया गया तथा बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय सन्निकट स्थित छठ घाट में चल रहे साफ सफाई अभियान का मुआएना किया गया,इस दौरान उन्होंने छठ पुजा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ होने वाले तैयारीयों का जायजा लिया।