लावालौंग: किशुनपुर नदी छठ घाट की मुखिया के निर्देश पर कराई गई साफ़-सफाई
प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर नदी छठ घाट का मुखिया निलेश ज्ञासेन के निर्देश पर रविवार को शाम 4:30 बजे साफ सफाई करवाया गया इसके साथ ही छठ घाट पर छठ व्रत के आवागमन के लिए वैकल्पिक सड़क बनाई गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर सैकड़ो छठवंती छठ घाट पर पूजा के लिए पहुंचते हैं इस दौरान घाट पर नियमित साफ सफाई नहीं होने और घाट तक पहुंचने के लिए वैक