पीपलखूंट: धरियाखेड़ी में जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल लगाई, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
सुहागपुरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरियाखेड़ी में बुधवार रात्रि को जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर एडीएम विजयेश कुमार पंड्या, एसडीएम सुहागपुरा काजल मीणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।