गुन्नौर: गांव खिरकवारी के समीप गंगा किनारे खाली पड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, वीडियो हुआ वायरल
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव खिरकवारी के समीप गंगा किनारे खाली पड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले और फिर काफी देर तक संघर्ष हुआ। वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। शनिवार सुबह करीब 10 बजे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है।