फारबिसगंज: सांसद प्रदीप सिंह ने सिमराहा में अग्नि पीड़ित परिवार से की मुलाकात
अररिया सांसद प्रदीप सिंह सिमराहा में अग्नि पीड़ित परिवार से की मुलाकात। बुधवार को सात बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुःख प्रकट करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा घटना काफी दुखद है। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से बात की। इस मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलिप पटेल आदि मौजूद थे।