थाना अधिकारी घासी राम ने शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया। परिवादी ने दिनांक 3 12 2025 को पूजा द्विवेदी पत्नी विजय शंकर द्विवेदी जाति ब्राह्मण उम्र 32 वर्ष निवासी यस बैंक गली भगत सिंह कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया था। साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल चेतन शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए IDBI बैंक खाता होल्ड कर पैसा लोटाया