जालौर: जालौर में गुरुवार शाम 8:00 बजे से दीपावली के अवसर पर बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से सजने लगे
Jalor, Jalor | Oct 16, 2025 जालौर गुरुवार शाम को 8:00 बजे से दीपावली पर्व को लेकर हरिदेव जोशी सर्कल स्थित शहर का सोने चांदी का शोरूम विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स सहित सदर बाजार नया बस स्टेशन वन वे रोड तिलक द्वार राजेंद्र नगर पुराना बस स्टेशन सहित विपिन स्थान पर व्यापारियों ने दुकान में शोरूम सजाने शुरू कर दिए हैं, धनतेरस को शहर वासी उत्साह के साथ सोने चांदी के आभूषण खरीदेंगे दीपावलीपर्व को लेक