हाइवा ने पैदल जा रहे युवक को लिया चपेट में, स्थिति गंभीर कसमार - पिरगुल मुख्य पथ पर शनिवार की देर रात एक हादसे में मंजूरा के सोखाडीह निवासी शंभू महतो के पुत्र राजन महतो (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंजूरा के सपाहीटांड़ के पास उस समय हुई, जब वह पैदल कसमार से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात हाइवा वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणो