तिजारा: भिवाड़ी फेस तृतीय थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार
Tijara, Alwar | Jul 19, 2025 शनिवार को थानाधिकारी सतनारायण सिंह ने सायं 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून को शहजाद निवासी बिलाहेडी ने फेज तृतीय थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी तीन तोले की गले की हसली चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साकीर व वकीला निवासी बिलाहेडी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इन कॉलेज की हसली बरामद कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।